यह हम सब जानते हैं के लड़कियों को impress करना इतना आसान नहीं होता , यह जवाब खुद लड़कियाँ ही बेहतर तरीक़े से देसकते हैं ।अगर कोई लड़का भी इसका जवाब देना चाहे तो स्वागत है लेकिन याद रखें पोस्ट में भाषा और शालीनता का ध्यान रखें ।
यह बात आपने एकदम सही लिखा के , लड़कियों को इम्प्रेस करना इतना आसान नहीं होता ।
हाँ अगर लड़कों के नज़रिए से देखा जाए तो उनको सही में हम लड़कियों को क्या पसंद है इस बात का अंदाज़ा थोड़ा कम ही होता है।
पर यहाँ मैं यह भी बताना चाहूँगी के लड़कियों को इम्प्रेस करना जितना मुश्किल आप लोग समझ रहे हो उतना भी मुश्किल है नहीं ।
बस आप जेसे हो वेसे रहो , लड़की को इम्प्रेस करने की कोशिश में कोई दूसरा आदमी मत बन जाओ , क्यूँकि कोई लड़की यह दिलसे नहीं चाहेगी के उसका पति या बायफ़्रेंड उसको पाने के चक्कर में अच्छा आदमी बन ने का ढोंग करे ।
और अगर आप सही में लड़की को इम्प्रेस करना चाहते हो बस कुछ एक चीज़ों का ख़याल रखो 👉🏻
* अपने आपको Over स्मार्ट मत सोचो , क्यूँकि लड़कियाँ Duffer नहीं होती ।
* खुद को किसी लड़की से कम भी मत सोचो ।
* लड़की को इम्प्रेस करने केलिये कोई Stunt मत करो । वो बाइक वाले Stunt तो बिलकुल ही मत करना 😬।
* एक लड़की को पटाने के चक्कर में दूसरे की बेज्जती मत करो ।
* ध्यान से सुनो लड़की क्या कहना चाहती है , अगर लड़की Comfortable नहीं है तो बस वहाँ से U Turn ले लो ।
* अपने आप को साफ़ रखो ।
* कम बोलो ज़्यादा सुनो 😂 ।
हर लड़की के इम्प्रेस होने का तरीक़ा अलग अलग होता है , कोई चाँद तारे तोड़के लाने के बाद भी ख़ुश नहीं होती , तो कोई बस एक कैड्बरी चोक्लेट से ही ख़ुश हो जाती है ।
तरीक़ा है बस लड़की की मन की बात समझने की 😌।